छपरा, जुलाई 16 -- छपरा। सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत तक की मुख्य सड़क,जो लंबे समय से जर्जर अवस्था और जलजमाव की समस्या से ग्रस्त थी, उसके निर्माण की राह अब साफ हो गई है। छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा लगातार की गई पहल के फलस्वरूप इस सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की स्वीकृति दे दी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर विधायक ने इस मामले को साझा किया गया था। मंत्री ने आगामी एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया। विधायक डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क न सिर्फ एक मार्ग है, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, सुविधा और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। इसके निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। पथ निर्माण विभाग से अन्य सड़कों की स्वीकृति की प्रक्रिया...