बेगुसराय, सितम्बर 30 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले एक सप्ताह के इंतजार के बाद मंगलवार को कुछ देर की हल्की बारिश हुई लेकिन कम देर की बारिश नाकाफी साबित हुई। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में सामान्य वर्षापात 289.2 एमएम है। सितंबर में महज 166.9 एमएम ही बारिश हुई है। इस प्रकार सितंबर में आवश्यकता से 122 एमएम कम बारिश दर्ज की गयी है। पिछले दस दिनों मे जिले में महज 8 एमएम औसत बारिश हुई है। बारिश कम होने की वजह से एक ओर तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरबतर भी हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खेतों में लगी धान की फसल भी प्रभावित हो रही है। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में अब तक बेगूसराय प्रखंड में 134.6 एमएम बारिश, बरौनी में 137.8 एमएम, वीरपुर में 205.2 एमए...