कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- सितम्बर माह के पहले सप्ताह से शुरू हुई उमसभरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। घर हो या दफ्तर पसीने की चिपचिपाहट कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे लोगों में वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के साथ शरीर पर दाने निकलने की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। जून से लेकर अब तक जिले में अच्छी बारिश हुई। बारिश के दौरान मौसम भी अक्सर सुहावना हो जाता था। लेकिन सितम्बर में बारिश के बंद होने के बाद उमस का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया कि लोगों का दिन का चैन व रात की नींद उड़ गई। घर हो या फिर दफ्तर, दिन हो या रात लोगों को पंखे व कूलर से तो राहत की नहीं मिल रही है। उल्टे लोगों में तरह-तरह की बीमारी घर करने लगी है। मौसम के बदले मिजाज से वायरल फीवर, सर्दी-खांसी की भरमार तो पीएचसी, सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल में देखने को मिल ही रही है, नई बी...