सोनभद्र, अगस्त 25 -- अनपरा,संवाददाता। आगामी सितम्बर माह में सूबे में बिजली किल्लत नही होगी। लगभग एक प्रतिशत बिजली इस दौरान सरप्लस रहेगी। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इसकी सम्भावना जतायी है। भीषण गर्मी की पहली छमाही के इस आखरी माह में बिजली की रोजाना औसत खपत 510 मिलियन यूनिट तक सीमित रहने की सम्भावना जतायी गयी है जबकि तमाम स्त्रोतों से बिजली की उपलब्धता प्रतिदिन 515 मिलियन यूनिट तक रह सकती है। नतीजतन लगभग 150 मिलियन यूनिट इस माह में प्रदेश में सरप्लस रहेगी। बिजली की पीक डिमाण्ड भी इस माह में 31 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है लेकिन एनटीपीसी रिहन्द और सिंगरौली की इकाइयां अनुरक्षण पर बंद रहने के बाद भी इस पीक डिमाण्ड को आसानी से पूरा कर लिया जायेगा। चालू अगस्त माह में अभी तक बिजली की रोजाना औसत खपत 518 मिलियन यूनिट बनी...