कानपुर, जुलाई 16 -- मंधना से गंगा बैराज-शुक्लागंज होते हुए रायबरेली जाने वाले स्टेट हाईवे के 17 किलोमीटर हिस्से में सितंबर से 100 की स्पीड से फर्राटा भर सकते हैं। इस परियोजना का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पेड़ की अड़चन से रुके हुए काम पर फैसला होने के बाद काम में तेजी आई है। मंधना की तरफ दक्षिणांचल डिस्कॉम ने भी बिजली के खंभों की शिफ्टिंग कर दी है। मंडलायुक्त ने पेड़ों को काटने के बजाय डिवाइडर की चौड़ाई कम करने का समाधान कराया था। इस परियोजना की डेडलाइन अगस्त तय की है। इस सेक्शन में नौ-नौ मीटर की फोर लेन सड़क बननी है। एक्सईएन, निर्माण खंड-द्वितीय, पीडब्ल्यूडी अखंडेश्वर प्रसाद के मुताबिक मंधना-बैराज मार्ग होते हुए सरैयां क्रॉसिंग तक फोरलेन का काम तेज हो गया है। साढ़े तीन किमी तक पेड़ों की कटाई न कराकर अब डिवाइडर की चौडाई कम करा दी गई ...