आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। सितंबर माह में जनपद में सामान्य औसत से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई, लेकिन अक्तूबर माह के आठ दिनों में ही बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिए। सप्ताह भर के भीतर ही औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया। जुलाई और अगस्त माह में भी जनपद में औसत से कम बारिश दर्ज की गई। सितंबर माह में जनपद में औसत बारिश का आंकड़ा 198.5 एमएम है। इस साल मात्र 90.1 एमएम ही बारिश हुई। वर्ष 2024 में 295.5 और 2023 में 75.5 एमएम बारिश हुई थी। अक्तूबर माह में औसत बारिश 48 एमएम के आसपास होती है, लेकिन इस बार आठ दिनों में ही 51 एमएम से अधिक बारिश हो गई। वर्ष 2024 में मात्र 0.5 एमएम और 2023 में 51.3 एममए बारिश हुई थी। अगस्त माह में तीन साल का रिकार्ड टूटने के बाद भी औसत से कम बारिश हुई। अगस्त माह में जिले में औसत बारिश 295.4 एमएम होती है। इस साल 226.5 एम...