एटा, अक्टूबर 9 -- सितंबर महीने में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 184 स्थानों छापामार कार्रवाई करते हुए 250 सैंपल भरकर जांच को लैब भेजा। इनमें से नमूनों में से 188 की रिपोर्ट आ गई, जिनमें से 114 सैंपल फेल हो गए गए। इनके विरुद्ध अपर जिला अधिकारी प्रशासन न्यायालय में वाद दायर किया गया। 18 वाद में सुनवाई के बाद एडीएम प्रशासन न्यायालय ने इन पर छह लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. चमन लाल ने बताया है कि डीएम के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/ न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय ने वाद दायर किए गए, जिसको अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) / न्याय निर्णायक अधिकारी सत...