कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा के तहत सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 10 से 15 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका 3 सितंबर तक जिला स्तर पर भेज दी जाएगी। प्रथम और द्वितीय वर्ग के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी, जबकि तृतीय से अष्टम वर्ग तक के लिए लिखित मूल्यांकन होगा। मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं संकुल स्तर पर जांची जाएंगी और 20 सितंबर को सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित कर परिणाम साझा किया जाएगा। समग्र शिक्षा के ...