कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉड्यूलर सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सितंबर माह के भीतर लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, अल्ट्रासाउंड मशीन, न्यूरोसर्जन उपकरण सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा मशीनों की खरीद प्रक्रिया नियमानुसार पूरी कर ली जाए। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक लाभान्वित लोगों से संबंधित अद्यतन डाटा की भी समीक्षा की गई। उपायुक...