नई दिल्ली, जुलाई 26 -- एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशियाई कप के आयोजन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मोहसिन नकवी ने कहा कि एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नकवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए यह घोषणा की। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। एसीसी के पांच पूर्ण सदस्य (भारत, अफगानिस्तान, बंगलादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका) के अलावा यूएई, ओमान और हांगकांग टूर्नामेंट में स्पर्धा करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और इन दोनों टीमों के अगले रविवार (21 सितंबर) को फिर से सुपर फोर मैच में आमने सामने होने की संभा...