लखनऊ, अगस्त 26 -- सितंबर में वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का संचालन एक से पांच दिन तक निरस्त रहेगा। गोरखपुर से डोमनीगढ़ के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण ट्रेनें निरस्त रहेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेनों की सही स्थिति 139 नंबर पर ली जा सकेगी। गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत (अप और डाउन) 23 से 26 सितंबर, कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर 24 से 28, गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज 23 से 27, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर 24 से 28, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 21 से 28, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 23 से 27, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर 23 से 30, गोरखपुर-बठिंडा 21 से 27, बठिंडा-गोरखपुर 22 से 28, गोरखपुर-पनवेल 22, 23, 25, 26 व 28 और पनवेल-गोरखपुर 23, 24, 26, 27 व 29 सितंबर को निरस्त रहेंगी। ये ट्रेनें भी एक से तीन दिन निरस्त रहेंगी गोरख...