रांची, सितम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड में जून में जोरदार आगमन के बाद, मानसून अब सुस्त हो गया है। सितंबर में सामान्य बारिश नहीं हो रही है। एक सितंबर से अबतक बारिश में 23% से अधिक की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार, एक सितंबर से अबतक केवल 117.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात 152.1 मिमी से 23% कम है। जून-जुलाई में औसत से अधिक बारिश होने के बावजूद, अगस्त में मानसून 13% और सितंबर में 23% कमजोर रहा। हालांकि, इस मानसून सीजन में 1 जून से 19 सितंबर तक 1128.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात 950.9 मिमी से 19% अधिक है। 25 तक कहीं-कहीं हल्की बारिश वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव के कारण 25 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के आसपास कुछ ऐसे सिस्टम हैं, जिनसे आने वाली नम हवा के ...