हाथरस, सितम्बर 22 -- सितंबर में मई जैसी गर्मी कर रही पसीना-पसीना। -(A) सितंबर में मई जैसी गर्मी कर रही पसीना-पसीना। रविवार को पूरे दिन सुबह से शाम तक प्रचंड गर्मी और उमस ने किया बेहाल। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हाथरस। सितंबर का महीना बीतने को है, लेकिन गर्मी के प्रचंड गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिंतबर के महीने में पड़ रही मई महीने जैसी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। रविवार को भी सुबह से शाम तक पूरे दिन भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को पसीना-पसीना किया। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तमाम जुगत करते रहे, लेकिन इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आमतौर पर आधा सितंबर का महीना बीतने के बाद भी मानसून की बारिश की विदाई हो ...