एटा, सितम्बर 28 -- एटा,। जनपद में इस वर्ष सितंबर माह में मौसम का मिजाज असामान्य रूप से गर्म बना हुआ है। जिस समय मौसम में धीरे-धीरे ठंडक (सर्दी) का आगमन होना चाहिए। उस समय भी लोग धूप और उमस भरी गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे हैं। यह स्थिति बिल्कुल अप्रैल-मई के ग्रीष्मकाल जैसी बन गई है। जहां चिलचिलाती तेज धूप और असहनीय गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सितंबर के अंत तक उत्तर भारत में मानसून की वापसी के साथ मौसम सुहावना होने लगता है। लेकिन जिले में स्थिति विपरीत है। दिन के समय सूर्य की किरणें इतनी तेज और तीखी पड़ रही हैं कि दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। तेज धूप के साथ-साथ वातावरण में मौजूद उच्च आर्द्रता उमस को बढ़ा रही है, जिससे पसीना अधिक आ रहा है और गर्मी की अनुभूति और भी कष्टदायक हो रही है। यह उमस भरी गर्मी लोगों को ...