रामगढ़, अक्टूबर 10 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। झारखंड में सितंबर 2025 का महीना ऑटोमोबाइल बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। इस माह वाहनों की खुदरा बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई। झारखंड ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सितंबर 2025 में कुल 45,453 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष के सितंबर माह की तुलना में 28.83 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2024 के सितंबर में यह आंकड़ा 35,282 इकाइयों का था।ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन झारखंड चेप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी. मेवाड़ ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में सर्वाधिक 32.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस श्रेणी में सितंबर 2025 में 34,790 इकाइयां बिकीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 26,272 इकाइयों की बिक्री हुई थी। तीनपहिया वाहनों की बिक्री में भी 32.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की ग...