देहरादून, सितम्बर 4 -- उत्तराखंड वासियों के लिए सितंबर में बारिश, भूस्खलन और आपदा के बीच एक और बुरी खबर है। ऊर्जा निगम ने 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है। सितंबर महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट के तहत बिजली की दरें आठ पैसे से 33 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ाई गई हैं। बीपीएल उपभोक्ताओं को आठ पैसे, घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे, कमर्शियल उपभोक्ताओं को 31 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देने होंगे। सरकारी संस्थानों के लिए दर 29 पैसे बढ़ाई गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट रिजर्व में सफारी अगले आदेश तक बंद, सामने आई वजह इसके अलावा निजी ट्यूबवेल पर भी 10 पैसे प्रति यूनिट का भार पड़ेगा। इस श्रेणी में अधिकतर किसान शामिल हैं। कृषि आधारित उपभोक्ताओं में 25 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को 13 पैसे, 25 से 75 किलोवाट पर 14 प...