आगरा, अक्टूबर 9 -- जनपद में सितंबर माह में गंगा नदी भले ही उफान पर रही हो। पटियाली क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गावों में बाढ़ की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों ने दो माह से अधिक समय तक जलभराव के बीच ही जीवन बसर किया हो। इस वर्ष सितंबर माह में बारिश औसत से 50 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है। गत वर्ष सितंबर माह में औसत से दुगनी से अधिक बारिश हुई थी। कासगंज में सितंबर माह में बारिश का औसत 134.40 एमएम के आस-पास है। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह में 64 एमएम बारिश हुई है। गत वर्ष सितंबर माह में दो गुना से भी अधिक 360.33 एमएम बारिश हुई थी। कासगंज में सितंबर माह में बारिश का औसत 134.40 एमएम है। गत अगस्त माह में औसत से अधिक 298.33 एमएम बारिश ने जरूर किसानों को राहत दी थी। पटि...