नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- GST 2.0 ने हुंडई के लिए नया इतिहास रचा दिया। कंपनी को 33 सालों में इतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिली। दरअसल, पिछले महीने कंपनी ने कुल 70,347 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के इसी महीने यानी सितंबर 2024 की 64,201 यूनिट की तुलना में 10% की ग्रोथ को दिखाता है। कंपनी के लिए क्रेटा जहां नंबर-1 मॉडल रही। तो उसके लिए वेन्यू ने भी दमदार सेल्स दर्ज कते हुए अपना 20 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, सितंबर में वेन्यू की 11,484 यूनिट बिकीं। नए GST के बाद वेन्यू के एंट्री लेवल वैरिएंट 1.2 E की कीमत 7,94,100 रुपए से घटकर 7,26,381 रुपए हो गई है। यानी इस पर 67,719 रुपए की टैक्स कटौती हुई है।हुंडई वेन्यू के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इ...