नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- किआ इंडिया (Kia India) ने सितंबर 2025 में 22,700 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। भले ही यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम रहा (सितंबर 2024 में 23,523 यूनिट्स), लेकिन अगस्त 2025 के मुकाबले कंपनी ने शानदार 15.8% मंथ-ऑन-मंथ (MoM) ग्रोथ हासिल की है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में सेल्टोस और सोनेट रहीं। कंपनी की इस डिमांड का सीधा क्रेडिट हाल ही में हुए GST सुधार और फेस्टिव सीजन की शुरुआत को जाता है। यह भी पढ़ें- इस देसी कंपनी का भारतीय बाजार में दिखा दबदबा, हुंडई से ज्यादा कार बेच डालींसितंबर 2025 सेल्स परफॉर्मेंस कंपनी की कुल बिक्री 22,700 यूनिट रही, जो YoY की तुलना में -3.5% (2024 में 23,523 यूनिट्स) की गिरावट है। वहीं, MoM की तुलना में +15.8% (अगस्त 2025 में 19,608 यूनिट्स) की बढ़त है। किया इंडिया के पॉपुलर मॉ...