फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। सड़क सुरक्षा, नो हेलेमट नो फ्यूल जैसे अभियान चलने के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नही आ रही है। जनपद में जिस तरह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है वह चिंताजनक है। सितंबर माह में ही सड़क दुर्घटनाओं में 19 लोगों ने जान गंवायी है। ऐसे में मृतकों की संख्या मेें वृद्धि में जनपद फर्रुखाबाद सूबे में दूसरे स्थान पर है। सड़क सुरक्षा को लेकर बराबर अभियान चलते हैं। मगर अभियान में गंभीरता नाम की कोई चीज नही दिखायी पड़ती। अभियानों में परिवहन विभाग और पुलिस सिर्फ लकीर पीटने का ही काम करती है। ऐसे में अभियान पर अक्सर प्रश्न चिन्ह लगता है। जहां तक सड़क दुर्घटनाओं का सवाल है तो माह सितंबर में सड़क दुर्घटनाओं पर गौर करें तो 39 सड़क दुर्घटनायें हुयी और 19 लोगों की मृत्यु हुयी है। जबकि 27 लोग घायल हुए ह...