बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। जिले में जमीनों के बैनामों में स्टांप चोरी के मामलों पर निबंधन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले माह सिंतबर में विभाग ने 224 बैनामों को स्थलीय निरीक्षण किया। इनमें से 53 मामलों में 1.25 करोड़ की स्टांप चोरी पकड़ी है। जबकि संबंधित न्यायालयों में विचाराधीन चल रहे स्टांप चोरी के 48 मामलों में भी 60 लाख का जुर्माना न्यायालयों द्वारा लगाया गया है। अब इनसे वसूली की कार्रवाई विभाग ने शुरू कर दी है। जिले में कुल आठ उपनिबंधक कार्यालय हैं। इनमें सदर प्रथम, सदर द्वितीय, सिकंदराबाद, स्याना, अनुपशहर, डिबाई, खुर्जा, शिकारपुर तहसील में निबंधन कार्यालय शामिल हैं। निबंधन विभाग दुकान, प्लाट, कृषि भूमि आदि संपत्ति की खरीद में सर्किल की दरों के हिसाब से सात प्रतिशत तक स्टांप शुल्क लेता है। महिलाओं को 10 लाख तक की संपत्ति ख...