दरभंगा, अगस्त 14 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी 2024) की अधिसूचना सितंबर के प्रथम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी और नवंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पीएटी 2023 में व्याप्त त्रुटियों में सुधार किया जाएगा। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की ओर से इसका आश्वासन मिलने के बाद तीसरे दिन छात्रों का आमरण अनशन समाप्त घोषित कर दिया गया है। लनामिवि में आयोजित पीएटी 2023 में व्याप्त त्रुटियों में सुधार, जेआरएफ दिसंबर 2023 के अभ्यर्थियों को इसमें शामिल करने और विवि के अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांगों को लेकर नेट/जेआरएफ अभ्यर्थी 11 अगस्त से आमरण अनशन पर थे। आदर्श बिहारी बुद्ध प्रिय, लोकेश राज, सरफराज एवं सरोज कुमार सहित कुल चार अभ्यर्थी अनशन पर थे। दूसरे दिन मंगलवार को अनशनकारियों की हालत बिगड़ने लग...