मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह के निर्देशन पर उपखनिजों के अवैध खनन/परिवहन की जांच के दौरान 1588 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सितम्बर तक अवैध खनन/परिवहन से 656.18 लाख जुर्माना वसूला गया। अवैध खनन/परिवहन में लिप्त 06 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रपट दर्ज करायी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन से निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 23837.00 लाख रुपये के सापेक्ष माह सितंबर तक 11460.09 लाख रुपये वसूला गया। यह धनराशि सितंबर माह में वसूल की गई। शासन से निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 120.19 प्रतिशत है। अवैध खनन/परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर नियंत्रण करके निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की गई। जिला खनन अधिकारी जितेंद्र सि...