जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिन राशन कार्डधारियों के द्वारा सितंबर महीने का खाद्यान्न नहीं लिया गया है, वे आज अवश्य ले लें। जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वे कार्डधारियों को आज खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वितरण कार्य में पारदर्शिता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी पात्र लाभुक खाद्यान्न से वंचित न रहे। नागरिकों से अपील है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर खाद्यान्न का उठाव कर लें, ताकि आगामी माह के वितरण कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में सितंबर माह में पूर्वी सिंहभूम में सबसे कम वितरण हुआ है। उपायुक्त ने इस पर नाराजगी ज...