वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि रोप-वे स्टेशनों का निर्माण सितंबर तक पूरा हो जाएगा। कुल 3.85 किमी लंबे प्रोजेक्ट में 83 प्रतिशत काम अब तक पूरा हो चुका है। देश का पहला अर्बन रोप-वे परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मंत्रालय की ओर से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब पर भी रोप-वे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। वह शनिवार को रोप-वे के काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोप-वे से एक घंटे में तीन हजार यात्री सफर कर सकेंगे। एक दिन में एक लाख लोगों को ले जाने की इसकी क्षमता है। यह वाराणसी ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले कार्यदायी संस्था नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लि...