गया, अगस्त 30 -- चार दिनों से मौसम तल्ख है। नमी के बीच धूप निकलने से उसम वाली गर्मी है। सामान्य से ज्यादा गर्मी का अहसास हो रहा है। अगले दो दिनों में मौसम में बहुत बदलाव का अनुमान नहीं है। सितंबर के पहले हफ्ते में बादल के साथ बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे में लोकल सिस्टम के कारण कहीं-कहीं बादल छाने व हल्की बारिश हो जा सकती है। इधर, शनिवार को भी उमस वाली गर्मी रही। लोकल सिस्टम के कारण दोपहर में बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि एक मानसून ट्रफ लाइन बीकारेनर से कोटा व गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश के ऊपर बना है। एक आसाम पर भी है। इन मौसमी की कारकों के प्रभाव से सितंबर के पहले हफ्ते में मौसम करवट ले सकता है। बादल छाने के साथ हल्की बारिश का अन...