गंगापार, सितम्बर 4 -- अगस्त माह में औसत से कम बारिश होने से उमस भरी गर्मी ने परेशान किया, लेकिन सितंबर माह के पहले पखवाड़े में हर रोज अच्छी बारिश होने से मानसून की विदाई की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। गुरुवार को अचानक आसमान में काले बादलों का डेरा पड़ने के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश का क्रम शुरू हो गया है।मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि 4 सितंबर से 18 सितंबर तक बारिश होगी। इस बीच से 6 से 8 बार हल्की और 1 बार भारी बारिश की संभावना बनेगी। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में बारिश में कमी देखने को मिलेगी। पहले पखवाड़े में 6 से 8 इंच के बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून सितंबर महीने के मध्य तक सक्रिय रहता है तथा धीरे-धीरे इसकी तीव्रता कम हो जाती है। माह के अंतिम सप्ताह तक इसकी वापसी होने लगती है। जुलाई,...