जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी में दाखिले की दौड़ इसी महीने शुरू हो जाएगी। अलग-अलग स्कूल में अलग अलग तिथियों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। कुछ स्कूल 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन का विंडो खोल देंगे तो कई 30 सितंबर के बाद पोर्टल पर विंडो खोलेंगे। अक्टूबर महीने में अधिकतर स्कूल आवेदक लेंगे। इसकी शुरुआत एक अक्टूबर से ही हो जाएगी। इस साल शहर के सभी प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन ही फॉर्म लिए जाएँगे। एक दो स्कूल ही ऑफलाइन आवेदन लेंगे। स्कूल की आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सबमिट करना होगा। अभिभावकों की सहूलियत को लेकर ही स्कूलों मी और से यह तैयारी की गयी है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आंकड़े के मुताबिक जमशेदपुर में कुल 427 प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है, लेकिन, सिर्फ 65 स्कूल ही ऐसे हैं ...