गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन ने विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन्स-2025 को ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) में लागू करने से पूर्व एक अहम निर्णय लिया है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि ओबीपीएएस सिस्टम पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन स्कूटनी (स्वचालित जांच) बंद रहेगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन जमा मानचित्रों का परीक्षण संबंधित अभिकरण मैनुअली करेंगे। यह निर्णय शासन ने 4 जुलाई 2025 को जारी नवीन उपविधियों को ऑनलाइन प्रणाली में समायोजित (इंटीग्रेट) किए जाने की प्रक्रिया के तहत लिया गया है। एक उच्चस्तरीय समिति ने 15 जुलाई को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया कि स्कूटनी इंजन को नए मानकों के अनुसार अपडेट करने में कम से कम दो माह का ...