आगरा, जुलाई 9 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के बकावली गांव से वाहन का इंतजार करते समय सोमवार की सुबह अगवा हुए अपहृत को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अन्य नामजद व अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्रमोद पुत्र देशराज निवासी गढ़ी बैंदुला थाना बागवाला जनपद एटा ने थाना सिढ़पुरा में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि गत सात जुलाई को सुबह करीब पौने नौ बजे उसका भाई नरसिंहपाल उर्फ नरसी मुकदमे की तारीख करने एटा कोर्ट जाने के लिए बकावली में वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी गांव के ही कृपाल उर्फ झब्बू पुत्र निरोत्तम सिंह, दलवीर पुत्र शिवदयाल, हर्षित पुत्र शिवदयाल व राजीव पु...