आगरा, दिसम्बर 12 -- सिढ़पुरा-पटियाली मार्ग नई बनने के बाद महज कुछ ही समय में उखड़ गई। जगह-जगह सड़क पर गड्डे हो गए। इससे राहगीरों के वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। मामला सोशल नेटवर्क पर वायरल होने के बाद शासन-प्रशासन तक पहुंचा तो इसकी जांच रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने अपनी रिपोर्ट भेजी। जिसमें सड़क के टूटने व गड्डों के लिए बरसात होना मुख्य कारण बताया। साथ ही जल्द ही सड़क की मरम्मत कराने की जानकारी अपनी रिपोर्ट में दे दी। इसके बाद भी सड़क का हाल बदहाल है। सिढ़पुरा क्षेत्र से पटियाली तहसील मुख्यालय जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। दिनभर वाहनों व राहगीरों का आवागमन इस मार्ग पर होता है। इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने मांग उठाई तो लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता ने अपनी रिपोर्ट 14 सितंबर को भेजी रिपोर्ट में सड़...