पटना, जून 11 -- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और वुमन वर्ल्ड बैंकिंग अब जीविका दीदियों को दो लाख तक का कर्ज देगा। अगर कोई जीविका दीदी खुद का स्वरोजगार शुरू करने के लिए कर्ज लेना चाहती हैं तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर अब 50 हजार से दो लाख तक का ऋण सिडबी उपलब्ध करवाएगा। इसके साथ ही वुमन वर्ल्ड बैंकिंग ने भी जीविका दीदी को व्यक्तिगत तौर पर लोन देने का निर्णय लिया है। इससे अधिक से अधिक जीविका दीदी आत्मनिर्भर हो सकेंगी। इसकी घोषणा बुधवार को जीविका, सिडबी और वुमन वर्ल्ड बैंकिंग की राज्य स्तरीय कार्यशाला के दौरान की गयी। मौके पर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हमेशा जीविका का रहा है। अब तक जीविका दीदियों को समूह से ही ऋण मिलता था, लेकिन अब सिडबी और वुमन वर्ल्ड ब...