हरिद्वार, अगस्त 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार रात ट्रक की टक्कर से मजदूर राजकुमार की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर देकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करा कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि ट्रक चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए राजकुमार की साइकिल में टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...