रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- पंतनगर। सिडकुल स्थित आर्चिडप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अहमदाबाद की बीवी लैमिनाटाज कंपनी और उसके पार्टनर संदीप श्यामसुंदर शर्मा पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए थाना पंतनगर में तहरीर दी है। कंपनी का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में माल की आपूर्ति के बाद करीब 1.64 करोड़ रुपये बकाया है। तय शर्तों के अनुसार भुगतान 90 दिन में होना था, लेकिन अब तक रकम नहीं दी गई। जब कंपनी ने संपर्क किया तो संदीप शर्मा ने गाली-गलौज कर धमकी दी कि वह रुपया नहीं लौटाएगा और विदेश चला जाएगा। कंपनी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर बकाया रकम वसूलने व विदेश जाने से रोक लगाने की मांग की है। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...