देहरादून, नवम्बर 18 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की शिवम विहार कॉलोनी से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। कई घंटे की तलाश के बाद भी परिजन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा पाए। मंगलवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक एक पिता ने शिकायत कर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री अपनी सहेली के साथ शनिवार को बिना बताए घर से निकल गई। देर शाम तक वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने बहुतेरी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग लापता है। पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन और सीसीटीवी से दोनों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...