काशीपुर, सितम्बर 7 -- सिडकुल से काम कर घर लौट रहे व्यक्ति की मौत बाजपुर, संवाददाता। मनी मुंडिया रोड पर शनिवार देर रात एक व्यक्ति अचेत हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त मोहल्ला संजय नगर निवासी 45 वर्षीय राजकिशोर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, राजकिशोर सिडकुल एक फैक्ट्री में काम करते थे। रोजाना उसी रास्ते से ड्यूटी पर आते जाते थे। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक आने से मौत होने का कारण बताया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट होगा। सभासद सुशील वर्मा ने बताया कि मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है। इसमें दो बच्चों की शादी हो चुकी है। घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...