रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर। बुधवार को सिडकुल समेत कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजन किया गया। इस दौरान मशीनों, उपकरणों आदि का विधिवत पूजन हुआ। रोडवेज वर्कशॉप में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मियों ने भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि और कार्यक्षेत्र में उन्नति की कामना की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्रीराम कौशल, प्रभारी फोरमैन बलई चंद, लाल कुमार, योगेश, अभिषेक, मुकेश, भूपेश्वर, विनोद समेत बड़ी संख्या में वर्कशॉप के कर्मचारी उपस्थित रहे। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...