हरिद्वार, जुलाई 25 -- सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में मामूली कहासुनी के बाद बाइक पर बैठे युवकों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों, बेल्ट और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल युवकों ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित अभिषेक कुमार पुत्र खूब सिंह निवासी काला गेट रोशनाबाद, मूल निवासी सुनगढ़ थाना सिवालाखाला, बिजनौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जुलाई की शाम उसका दोस्त सहदेव और रजनीकांत गेट के सामने खड़ी बाइक पर बैठे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...