हरिद्वार, नवम्बर 27 -- सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में गुरुवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 22 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र जयप्रकाश, निवासी ग्राम शादाबपुर, जनपद शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी हिमानी के साथ रावली महदूद निवासी स्वराज कुमार के घर में किराये पर रहता था। गुरुवार सुबह उमेश अपनी पत्नी के साथ उसकी मां के घर गया था। वहां से लौटते समय वह पत्नी हिमानी को उसकी मां के कमरे पर छोड़कर स्वयं घर आ गया और अंदर से कुंडी लगाकर सो गया। कुछ देर बाद जब पत्नी घर लौटी और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई...