हरिद्वार, नवम्बर 19 -- सिडकुल पुलिस ने रात में गश्त के दौरान नशे की तस्करी करने आए एक आरोपी को 20.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी भी बरामद हुई। पूछताछ में तस्करी नेटवर्क का खुलासा होने पर पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना मंगलवार देर रात की है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार पुलिस टीम औद्योगिक क्षेत्र में संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दवा चौक के पास बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और तेज़ी से लेबर चौक की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सावेज मलिक, निवासी मस्जिद मोहल्ला, बहादराबाद के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से पॉलिथीन में भरी 20.10 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू और 41...