हरिद्वार, जनवरी 16 -- नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3.73 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी करण पुत्र सतपाल निवासी मीरपुर, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह वर्तमान में चौहान मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल क्षेत्र में रह रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक बबलू चौहान, हेड कांस्टेबल संजय तोमर और कांस्टेबल सुनील शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...