देहरादून, जनवरी 16 -- हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3.73 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टैप इंडिया कंपनी से नेहरू कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करण पुत्र सतपाल निवासी मीरपुर, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) बताया। वर्तमान में वह चौहान मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल क्षेत्र में रह रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रव...