हरिद्वार, जुलाई 7 -- औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सोमवार की दोपहर सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के मुताबिक मूलरूप से आजाद नगर, नाथपुरी, सीतापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 22 वर्षीया हंशिका यादव पुत्री सत्यप्रकाश यादव अपने प्रेमी के साथ सोमवार को दोपहर में नवोदय नगर में घूम रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। इसी दौरान युवक ने जेब से चाकू निकाला और हंसिका के गले पर वार कर दिया। युवती लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी और तड़पती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...