हरिद्वार, जुलाई 18 -- सिडकुल थानाक्षेत्र के ग्राम डालूवाला मजबता मार्ग पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दरोगा शैलेन्द्र ममगाईं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और शव की पहचान खालाटीरा, थाना सिडकुल निवासी नीटू सिंह (30) पुत्र भूरी सिंह के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोट से अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि शव डालूवाला मजबता से लगभग 500 मीटर पहले सड़क किनारे पड़ा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...