रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। केंद्र सरकार की चार नई श्रम संहिताओं के विरोध में ऐक्टू से संबद्ध आरएमएल एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों व श्रमिकों ने सोमवार को सिडकुल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और संहिताओं की प्रतियां जलाईं। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। यूनियन के सहसचिव एवं सिडकुल संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार मीठे शब्दों में नए कानूनों को पेश कर मजदूरों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि 44 पुराने श्रम कानूनों से मिले मजदूर हितकारी अधिकारों में कटौती कर इन चार संहिताओं को लागू किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों की नौकरी की सुरक्षा खत्म हो जाएगी और "हायर एंड फायर" की नीति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब 300 तक श्रमिकों वाले उद्योग बिना सरकारी अनुमति के बंद किए जा सकेंगे, जि...