हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल के सामुदायिक केंद्र में भारतीय मजदूर संघ की बैठक आयोजित हुई। प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने सिडकुल क्षेत्र में श्रमिकों के शोषण पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कंपनियों में कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन उन्हें ओवरटाइम, छुट्टी और अन्य कानूनी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। अस्थायी और ठेका श्रमिकों को लंबे समय से नियमित नहीं किया गया है, जो उनके अधिकारों का हनन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...