हरिद्वार, फरवरी 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद के हेत्तमपुर गांव में मकान का छत का लेंटर बांधने के दौरान भीम आर्मी के एक पदाधिकारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेंटर में लगी बल्लियों को हटा दिया। हेत्तमपुर निवासी कृष्ण पाल शर्मा ने सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 फरवरी की दोपहर आजाद समाज पार्टी का एक पदाधिकारी अपने 5-6 साथियों के साथ उनके मकान पर आ धमका। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी लकड़ी की बल्लियों को हटाना शुरू कर दिया। रोकने पर मिस्रियों और मजदूरों को डरा धमका कर गालियां दी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...