हरिद्वार, मई 15 -- सिडकुल थाना क्षेत्र में उधार में दी रकम मांगने पर ठेकेदार और उसकी दो बेटियों ने घर में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया। इससे पति-पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल के महदूद में रविदास मंदिर के निकट रहने वाली गुड्डी पत्नी मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह श्रीराम कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी पहचान ठेकेदार इमरान अंसारी से हुई थी, उसने पहले पत्नी की बीमारी और फिर मकान निर्माण के नाम पर उनसे करीब छह लाख रुपये उधार लिए थे। सागर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...