हरिद्वार, अप्रैल 24 -- सिडकुल में एक युवती ने युवक पर शादी का वादा कर दुष्कर्म करने और बाद में शादी से मुकरने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। इसके साथ ही मोबाइल फोन छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली है और इन दिनों सिडकुल क्षेत्र में रह रही है। युवती ने बुधवार को सिडकुल थाने पहुंचकर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर तहरीर दी। शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी अमित से पांच महीने पहले जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...