रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल में पीएनजी की आपूर्ति ठप होने को लेकर मेयर विकास शर्मा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने समस्या को रखा। सीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश देकर आश्वासन दिया कि जल्द गैस आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बुधवार को मेयर विकास शर्मा ने गैस अथॉरिटी ऑफ इडिया लिमिटेड (गेल) की गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सिडकुल में उद्योगों के संचालन को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री धामी से फोन पर वार्ता की। उन्होंने सीएम को स्थिति से अवगत कराया और जल्द समाधान की मांग की। बताया कि पिछले कुछ समय से गेल की पाइप लाइन मुरादाबाद में क्षतिग्रस्त है। इस कारण सिडकुल में कई फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप हो गया है। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सचिव विनय शंकर को इस विषय में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीए...